अलवर ): मालाखेड़ा कस्बे में पेयजल समस्या को लेकर कस्बे के लोगों ने अलवर राजगढ़ स्टेट हाईवे 25 सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया, जिसमें सैकड़ो वाहन जाम में फंस गए। इसको लेकर बस में सफर कर रहे यात्री सहित अन्य लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि वह दो दिन पहले उपखंड अधिकारी मालाखेड़ा से मिले और पानी का संकट हल करने के लिए मांग रखी।
उल्लेखनीय है कि मालाखेड़ा कस्बे में पानी की व्यवस्था जल जीवन मिशन योजना के तहत की जाती है लेकिन ट्यूबवेल के विद्युत बिल जमा नहीं कराए गए, इसको लेकर कनेक्शन विच्छेद हो गया। वहीं कई ट्यूबवेल खराब पड़े हैं। इसको लेकर पानी का संकट खड़ा हो गया। पिछले 1 वर्ष से ही नगर पालिका क्षेत्र में ट्यूबवेल के बिल जमा नहीं करने पर यह समस्या विकराल रूप धारण कर रही है। गौरतलब है कि अलवर जिला पानी की समस्या के चलते डार्क जोन में है, जिसमें शहर में भी पानी की समस्या के चलते बदस्तूर जारी है। अभी पूरी तरह से गर्मी नहीं आई लेकिन पानी के लिए चारों तरफ हाहाकार मची हुई है।