अलवर ): नेक कमाई ने अब तक 260 कन्यादान किये। नेक कमाई फाउंडेशन की ओर से डॉ.गोपाल रॉय चौधरी और खानचंद चिमनी बाई हजरती ट्रस्ट के सहयोग से चार बेटियों का कन्यादान किया। इस अवसर पर समाज के गणमान्य लोगों ने बेटियों के चरण धोए और उनसे शक्ति रूप में आशीर्वाद लिया। अशोका होटल मनुमार्ग में आयोजित एक समारोह में चार बेटियों के फूल व जल से चरण धोकर उनसे आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर नेक कमाई के संरक्षक दौलत राम हजरती ने बताया कि नेक कमाई की ओर से महिला सशक्तिकरण के लिए ब्यूटी पार्लर और टेलरिंग का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है और कचरा बीनने वाले बच्चों के लिए स्पेशल शिक्षा संस्कार वृक्ष कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। कार्यक्रम में मुख्य कोर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ने कन्यादान कार्यक्रम की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आयकर विभाग में डीजे रहे राकेश गुप्ता ने कहा कि नेक कमाई का कन्यादान जैसा सामाजिक सरोकार देश भर के लिए प्रेरणा स्रोत है, जिससे अन्य संगठनों को प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पुरुषार्थी धर्मशाला समिति के अध्यक्ष प्रेम गांधी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.बी.बी.गौतम ने की। कार्यक्रम में युवा समाजसेवी सौरभ कालरा, यूथ कार्यक्रम समन्वयक निष्ठा नारंग, शिक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी प्रवीन बत्रा, कमला यादव, सुरेश गुप्ता हुंडी वाले, गंगा वाधवा, एडवोकेट संजीव मीणा, पुरुषार्थी समाज से प्रेम गांधी, गुरप्रीत सिंह पवित्र, सरदार परमजीत सिंह गोगिया, मानेन्द्र सिंह रातिया, मनोज सैन तथा माधव गौतम ने विचार व्यक्त किए। संचालन निष्ठा नारंग और गुरप्रीत सिंह पवित्र ने किया।
3/related/default