कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): कस्बे के मौहल्ला बड़ाबास स्थित डूंगा वाला हनुमान-श्री श्याम मंदिर में दो दिवसीय 24वां श्री श्याम महोत्सव शनिवार को सम्पन्न हुआ। महोत्सव का आयोजन सुरेश चन्द, राजेन्द्र प्रसाद व सुभाष चन्द कोटड़ीवाला परिवार के सौजन्य से किया गया। समाजसेवी काशीनाथ गुप्ता ने बताया कि विगत शुक्रवार रात्रि भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गायक कलाकारों ने गणेश वंदना से श्याम जागरण की शुरूआत करते हुये एक से बढकऱ एक भजनों की प्रस्तुति के माध्यम से पूरी रात श्रोताओं को बांधे रखा। जागरण की शुरूआत मंदिर के महंत मातादीन पुजारी व कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र कोटड़ीवाला ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित व श्री श्याम प्रभु की ज्योत प्रज्जवलित कर की। इसके बाद शनिवार को प्रात: मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ श्री श्याम प्रभु की शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरूष श्रद्धालु शामिल हुये। शोभा यात्रा कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर लक्ष्मीनारायण देवस्थान मंदिर प्रांगण में आकर विसर्जित हुई। इस दौरान सुरेश चंद, राजेन्द्र प्रसाद, सुभाष चंद, पं लक्ष्मीकान्त शर्मा, काशीनाथ गुप्ता, पार्षद मुखिया पायला, पार्षद मनोज गौड़, पार्षद प्रतिनिधि रघुवीर गोयल, मनोज अग्रवाल, अनिल शरण, बबल शर्मा, अमरसिंह, प्रदीप अग्रवाल, रूड़मल गोयल, धनश्याम शर्मा, मुरलीधर गुप्ता, सत्यनारायण गुप्ता, आशीष, असीम गुप्ता, सांवरमल, निर्मल कुमार, सुनिल, उमेश आर्य, हरदान पायला, रामकरण बटेरीवाला, जुगल सिंघल, दीपक बंसल, मानसिंह दरबार, महेश शर्मा, अनुप बंसल, जितेन्द्र जोशी, मनीष सोनी, राजेश गुप्ता सहित अन्य लोगों ने श्याम प्रभू की विशेष पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर भण्डारे का आयोजन भी किया गया। श्री श्याम प्रभू के भोग लगाने के उपरान्त बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भण्डारे में पंगत प्रसादी ग्रहण की।
24वांँ श्री श्याम महोत्सव सम्पन्न: जागरण, शोभा यात्रा व भण्डारे का हुआ आयोजन
By -
February 01, 2025
0
Tags: