कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): निकटवर्ती सरूण्ड थाना पुलिस ने पहल करते हुये थाने के सफाई कर्मचारी की बेटी की शादी में मायरा भरा है। डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक़ के नेतृत्व में थानाधिकारी बाबूलाल मीणा समेत पुलिसकर्मी सफाई कर्मचारी प्रकाश वाल्मीक की बेटी की शादी में पहुँचे। जहाँ मायरा भरकर बेटी को आशीर्वाद दिया। पुलिसकर्मियों ने मायरा भरकर एक अनुठा उदाहरण पेश किया है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। थाने के स्टॉफ ने प्रकाश वाल्मीक की बेटी की शादी में 01 लाख 31 हजार रुपये नकद, कपड़े व अन्य उपहार देकर मायरा भरा। जब विवाह समारोह में डीएसपी राजेंद्र कुमार बुरडक व थानाधिकारी बाबूलाल मीणा समेत पुलिस स्टॉफ ने बहन का फर्ज निभाया, तो हर कोई भावुक हो गया। पुलिस के इस कदम की अब हर जगह प्रशंसा हो रही है। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस सिर्फ कानून का पालन कराने के लिए ही नहीं बल्कि समाज के लिए भी खड़ी रहती है।
सरूण्ड थाना पुलिस की अनुठी पहल: थाने के सफाई कर्मचारी की बेटी की शादी में भरा मायरा
By -
February 01, 2025
0
Tags: