पिलानी :पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वार्ड नंबर 2 पिलानी में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। कैम्प में आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ.अशोक कुमार शर्मा द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों का चिकित्सकीय निरीक्षण किया गया। बच्चों में एनीमिया, कुपोषण, वजन, हाइट आदि की जांच कर चिन्हित बच्चों को अस्पताल के विशेषज्ञों के लिए रेफर किया गया। बच्चों को योग, प्राणायाम आसन, ब्रीथिंग एक्सरसाइज, मेडिटेशन, संतुलित दिनचर्या, मनोचिकित्सकीय परामर्श दिया।विद्यालय आई टीम में डॉ.अशोक शर्मा, सेवा भारती समिति महामंत्री महेंद्र सैनी, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश टेलर का विद्यालय परिवार ने स्वागत किया। विद्यालय प्रधानाचार्या सुमन वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
3/related/default