नारायणपुर: कस्बे के श्री श्याम मंदिर परिसर में समस्त ग्रामवासी की ओर से विश्वकर्मा भगवान के भवन का लोकार्पण, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, कलश यात्रा, भंडारा एवं श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ 5 फरवरी को सुबह 8:15 बजे पीर संज्यानाथ आसण से श्री श्याम मंदिर तक कलश यात्रा के साथ होगा। इस दौरान कथावाचक अभिषेक वशिष्ठ महाराज के श्रीमुख से प्रतिदिन दोपहर 12:15 से 3:15 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराया जाएगा। 10 फरवरी को विश्वकर्मा भगवान के भवन लोकार्पण एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा। वहीं, 11 फरवरी को भागवत कथा के समापन के अवसर पर भंडारा आयोजित होगा, जिसमें आसपास के श्रद्धालु पंगत प्रसादी ग्रहण करेंगे। इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत, थानागाजी प्रधान जयप्रकाश प्रधान, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मन्नी देवी तथा कार्यक्रम अध्यक्ष मंदिर महंत मुन्नादास महाराज रहेंगे।
श्री श्याम मंदिर में भव्य धार्मिक आयोजन, 10 फ़रवरी को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा
By -
February 01, 2025
0
Tags: