गोविन्दगढ/जयपुर श्री कृष्ण महाविद्यालय का राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया। नैक की टीम के द्वारा कॉलेज में लगातार 2 दिनों तक निरीक्षण का कार्य किया गया। इस दौरान नैक की टीम के चैयरपर्सन प्रो.मोहम्मद इस्तीयाग, टीम के कॉर्डिनेटर प्रो.महेन्द्र शीरत एवं टीम के मेम्बर डॉ.देव कुमार मुखोपाध्याय द्वारा कॉलेज में पठन-पाठन की सुविधा, कॉलेज का पुस्तकालय, प्रयोगशाला, खेल का मैदान, मौजूद खेल सुविधाएं, पार्किंग, कॉमन रूम, कैंटीन, पेयजल, शौचालय, कॉलेज के सम्पूर्ण दस्तावेजों एवं संरचनात्मक संसाधन, साधन-सुविधाओं एवं पांच वर्षीय सम्पूर्ण दस्तावेजों का अवलोकन कर रिपोर्ट बनाई। टीम के द्वारा कॉलेज में मौजूद विषयवार शिक्षकों की संख्या तथा वर्गवार नामांकित छात्र-छात्राओं के संख्या की भी जानकारी ली गई। इस दौरान कॉलेज के आईओएसी प्रमुख मनीष अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ.आरपी सैनी द्वारा टीम के समक्ष सम्पूर्ण दस्तावेजों को प्रस्तुत किया व सहयोग के साथ टीम का दौरा करवाया। अंत में प्राचार्य डॉ.सैनी द्वारा आगंतुक टीम के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इधर निरीक्षण के बाद अब कालेज कर्मियों को नैक से बेहतर ग्रेड प्राप्त होने की उम्मीद बनी हुई है।
3/related/default