नारायणपुर: पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को नारायणपुर पुलिस ने गैंग, आदतन अपराधी और वांछित अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की हैं। इस दौरान पुलिस ने विभिन्न मुकदमों में कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा के अनुसार पुलिस ने स्थायी वारंटी रोहिताश गुर्जर, गिरफ्तारी वारंटी पवन धानका, रामिकशोर मीणा, जगमाल सिंह राजपूत और देशराज राजपूत को गिरफ्तार किया। इसके अलावा पुलिस ने गंभीर अपराध के संदेह में लोकेश प्रजापत, राजेश गुर्जर और अक्षय सिंह धानका को भी हिरासत में लिया हैं। थानाधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में शांति बनाए रखना और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना है। गिरफ्तार आरोपियों को कानून के मुताबिक न्यायालय में पेश किया जाएगा।
नारायणपुर में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान, 8 गिरफ्तार
By -
February 01, 2025
0
Tags: