झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): कालेरों का बास स्थित थार क्रिकेट मैदान में जिला प्रशासन और पत्रकारों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन गणतंत्र दिवस पर हुआ। रोमांचक मुकाबले में जिला प्रशासन इलेवन ने पत्रकार इलेवन को 16 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया।
निर्धारित 12 ओवरों के इस मुकाबले में जिला प्रशासन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 79 रन बनाए। हालांकि पत्रकार इलेवन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए कड़ी मेहनत की, लेकिन वे 63 रन ही बना सके। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय आर्य ने शानदार नाबाद 29 रनों की पारी खेली। वहीं एसडीएम हवाई सिंह यादव (24) और तहसीलदार महेंद्र मूंड (19) ने आकर्षक शॉट लगाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। जवाब में पीआरओ हिमांशु सिंह के नेतृत्व वाली पत्रकार इलेवन की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 63 रन पर सिमट गई। मैच के दौरान नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनियां ने बेहतरीन व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं, जिससे आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हुआ। खेल में खिलाड़ियों और दर्शकों ने खेल भावना का परिचय दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने इस अवसर पर कहा, पत्रकार और प्रशासन एक-दूसरे के पूरक हैं। जैसे खेल में टीमवर्क जरूरी है, वैसे ही कार्यक्षेत्र में भी समन्वय आवश्यक है। इस आयोजन ने आपसी तालमेल को और मजबूत किया है।