जोधपुर (रामपुरा भटियान): श्री सरस्वती विद्या मंदिर में
सुबह 9 बजे ध्वजारोहण समारोह किया गया, जिसमें स्कूल प्रधानाचार्य और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। मीडिया को जानकारी देते हुए स्कूल प्रधानाचार्य रूप कंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे मुन्ने बच्चों से हुई, जिसमें बच्चों ने खूब बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया, स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति के गीत गाए गये। तरह-तरह के रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। स्कूल प्रशासन की तरफ से बच्चों के लिए कई तरह के मिष्ठान, लड्डू, पेठे, बिस्किट्स बांटे। इस मौके पर विद्यालय का नाम एसवीएम इंग्लिश मीडियम स्कूल हटाकर प्रिया चिल्ड्रन एकेडमी के नाम से घोषित किया गया। इस उपलक्ष में स्कूल प्रशासन की तरफ से बच्चों में कैलेंडर का भी वितरण किया गया।