जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): निर्धन बच्चों के कल्याणार्थ-शिक्षार्थ गत 14 वर्षों से संचालित संस्था सत्यचित्त पुष्पानंद सामाजिक विकास संस्था (रजि.) जयपुर के तत्वावधान में सोडाला स्थित शिक्षण संस्थान में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह सैकड़ों बच्चों के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह के आरंभ में राष्ट्रीय गान की मधुर ध्वनि में समारोह के मुख्य अतिथि आध्यात्मिक प्रवक्ता खगुल कृष्ण भारद्वाज ने ध्वजारोहण किया।
कार्यक्रम में बच्चों ने आमंत्रित मुख्य अतिथिगणों में संस्था सचिव रीता पाठक व आध्यात्मिक प्रवक्ता खगुल कृष्ण भारद्वाज का तिलक चंदन लगाकर माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर अतिथि भाषण प्रस्तुति में अध्यात्मिक प्रवक्ता खगुल कृष्ण भारद्वाज ने बच्चों को संबोधित करते हुए भारतीय संविधान की महत्ता बताते हुए देश के प्रति श्रद्धा अनुराग रखने का संदेश दिया। संस्था सचिव रीता पाठक ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित बच्चों को पाठ्य सामग्री व मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी एसएस सोलंकी, भंवर सिंह, बीना सिंह आदि उपस्थित थे।