बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में समारोहपूर्वक मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस समारोह

AYUSH ANTIMA
By -
0

बीकानेर (श्रीराम इंदौरिया): बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह समारोहपूर्वक मनाया गया।  बीटीयू के जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि डीन अकादमिक डॉ.यदुनाथ सिंह ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी के साथ सभी संकाय सदस्यों और कर्मचारियों को 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की और सभी को संविधान की शपथ दिलाई। प्राचार्य ओपी जाखड़ के निर्देशन में एनसीसी द्वारा आयोजित की गई परेड की सलामी दी। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतिया दी। कुलपति प्रो.अजय कुमार शर्मा ने अपने सन्देश में कहा कि हम और हमारा राष्ट्र हमारे संविधान निर्माताओं  के ऋणी हैं, जिन्होंने दूरदर्शी संविधान का ऐसा प्रारूप तैयार किया है, जो स्वस्थ लोकतंत्र की नींव रखने के साथ समावेशी न्याय, स्वतंत्रता और समानता के आदर्शों पर आधारित है। संविधान भारतीय लोकतंत्र की आत्मा है और इसकी समस्त शक्तियों का स्रोत भी है। डीन अकादमिक डॉ.यदुनाथ सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में गत वर्षों में अनेकानेक गतिविधियां संचालित हुई है, जिससे विश्वविद्यालय ने कई नवीन आयाम स्थापित किये हैं, जो कि हम सभी के अथक प्रयासों का परिणाम है, जिसके लिए सभी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि 76वें गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर हमें हमारे संविधान निर्माताओं द्वारा जताए गये विश्वास को बनाये रखने के लिए संविधान में दिये गये कर्तव्यों के प्रति पूर्ण सचेत होना होगा। संविधान निर्माताओं की इस भावना को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए संविधान के मूल्यों और इसमें निहित मूल कर्तव्यों को पूर्णतः जीवन में उतारना होगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलसचिव रचना भाटिया, वित्त नियंत्रक एचपी शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ.मुकेश जोशी, इसीबी प्राचार्य डॉ.ओपी जाखड़, विभिन्न विभागो के डीन, विश्विद्यालय प्रशासन से जुड़े अधिकारीगण, शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टॉफ सदस्य और असंख्य विद्यार्थी उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!