नवलगढ़ (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सूर्य मंडल मैदान में आयोजित उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में श्री आर आर मोरारका राजकीय पीजी महाविधालय नवलगढ़ की हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स यूनिट की रेंजर खुशबू सैनी व रेणु कँवर को सम्मानित किया गया।रोवर लीडर श्रवण कुमार सैनी की दोनों रेंजर्स को स्काउटिंग के माध्यम से सामाज उपयोगी कार्य करने,
एवं राज्य स्तरीय मूट मीट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उपखंड प्रशासन नवलगढ़ एवं नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल द्वारा सम्मानित किया गया। दोनों रेंजर्स को सम्मान मिलने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अरविंद महला को शुभकामनाएं एवं बधाई दी ।