सूरजगढ (श्रीराम इंदौरिया): परायणी नाड़ी वैद्य, वैद्यराज श्री छोटेलाल आरोग्यमॄ घरड़ू चौराहा सूरजगढ़ के संचालक वैद्य जयंत शर्मा को आयुर्वेद क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि के लिए 76वें गणतंत्रता दिवस पर उपखंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। विदित हो वैद्य जयंत शर्मा शेखावाटी क्षेत्र के जाने-माने वैद्यराज स्वर्गीय छोटेलाल जी के पड़पौत्र व वैद्य दयाशंकर के सुपुत्र है। आयुर्वेद क्षेत्र में नये अनुसंधान को लेकर उनके नाम तीन विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। वैद्य जयंत शर्मा वैद्यराज छोटेलाल जी की विरासत को बखूबी निभाते हुए जनसेवा कर रहे हैं। उनके इस सम्मान को लेकर श्री श्याम सेवा समिति पिलानी के व्यवस्थापक अरुण भौमिया बिल्लू तथा वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक चिंतक राजेंद्र शर्मा झेरलीवाला, विप्र सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश बसावतिया व राजस्थान गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर महमिया, राजस्थान गौड़ महासभा के झुंझुनूं जिलाध्यक्ष पवन शर्मा व ब्राह्मण नेता पवन पुजारी, भाजपा नेता ललित जोशी, नवलगढ़ गौ विधायक व भाजपा नेता शंकर लाल शर्मा ने बधाई संदेश देते हुए ईश्वर से मंगलकामना की है कि आयुर्वेद क्षेत्र में उच्चतम आयाम स्थापित करने के साथ ही निरंतर जनसेवा करते रहे।
वैद्य जयंत शर्मा आयुर्वेद में उत्कृष्ट उपलब्धि को लेकर उपखंड स्तर पर सम्मानित
By -
January 27, 2025
0
Tags: