चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): चिड़ावा पंचायत समिति के पूर्व प्रधान एवं पिलानी भाजपा नेता कैलाश मेघवाल के जन्मदिन के अवसर पर पिलानी प्रधान बिरमा संदीप रायला ने चिड़ावा निवास पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस खास मौके पर अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और उन्होंने कैलाश मेघवाल के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की। इस अवसर पर पूर्व सरपंच देवरोड कुलदीप कुल्हरी, सरपंच प्रतिनिधि राजेश नेहरा पीपली, पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार पीपली, विष्णु शर्मा (जिलाध्यक्ष अटल भाजपा सहयोगी मंच), प्रेम सैनी (पूर्व उपसरपंच ओजटू), मनोज डांगी (जीएसएस अध्यक्ष ओजटू), संजय शास्त्री ओजटू, पंकज महरिया ओजटू, अखिल सिहाग, रणजीत नरहड़, दीपा देवी नरहड़, रजनीकांत शर्मा, राकेश स्वामी, विकास माहिच,रमेश लाम्बा समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने कैलाश मेघवाल के राजनीतिक और सामाजिक योगदान को सराहा और उनके नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
भाजपा नेता कैलाश मेघवाल के जन्मदिन पर पिलानी प्रधान सहित गणमान्य व्यक्तियों ने दी शुभकामनाएं
By -
January 27, 2025
0
Tags: