श्री गल्ला व्यापार संघ के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण

AYUSH ANTIMA
By -
0

झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): श्री गल्ला व्यापार संघ के तत्वाधान में 26 जनवरी, रविवार को गणतंत्र दिवस महोत्सव उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ व्यापार संघ कार्यालय छावणी बाजार में मनाया गया। 
समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ गल्ला व्यवसायी सुभाष चंद्र ढेड़िया एवं कार्यक्रम अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा बसावतिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया। श्री गल्ला व्यापार संघ की ओर से गल्ला व्यापार संघ के सदस्यों के वे बच्चे जो 15 अगस्त 2024 से अब तक के सीए, आईपीसीसी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हुए हैं उनका अतिथियों के हाथों सिल्वर मेडल एवं दुपट्टा पहनाकर, प्रशस्ति पत्र भेंट कर अभिनंदन किया गया। अतिथियों का व्यापार संघ की ओर से माल्यार्पण कर दुपट्टा एवं साफा ओढाकर प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत अभिनंदन भी किया गया। सभी सम्मानित होने वाले तीनो बच्चों को मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र ढेड़िया एवं कार्यक्रम अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा बसावतिया द्वारा रुपए 500-500 कुल ₹ 3000 नगद पुरस्कार भी दिए गए। इस अवसर पर श्री गल्ला व्यापार संघ के अध्यक्ष आनंद टीबडा, सचिव विपिन राणासरिया, कोषाध्यक्ष विनय अग्रवाल, उपमंत्री नवनीत सिंघानिया, पूर्व अध्यक्ष संपत चुडैलावाला, पवन अग्रवाल गुढ्ढा वाला, राजेश बिसाऊ वाला, विनोद कुमार तुलस्यान, नितिन नारनोली, केशरदेव सराफ, महेंद्र तुलस्यान, सुनील तुलस्यान, कदीर तेली, श्री गोपाल हलवाई, सुभाष चंद्र पंसारी, किशोरी लाल मोदी, सीताराम केडिया, विजय कुमार तुलस्यान, रामावतार तुलस्यान, कैलाश गाड़िया, संतोष टीबडा, लक्ष्मीकांत बड़ागांव वाला, मुकेश जालान एवं महेश वाहिदपुरा वाला सहित बड़ी संख्या में गल्ला व्यापारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!