जोधपुर (रंजन दईया): 31 जनवरी, 2025 को माही बीज (बड़ी बीज) होने के उपलक्ष में श्री बाबा रामदेवजी महाराज के गुरू बालीनाथ जी महाराज मंदिर मसूरिया जोधपुर में धूमधाम से मनाई जायेगी। श्री पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट के सचिव नरेन्द्र कुमार गोयल ने बताया कि 31 जनवरी, 2025 माही बीज को प्रातः 05 बजे दुग्धाभिषेक/पंचामृत किया जाएगा तत्पश्चात मंदिर में भव्य फूलमंडली की जायेगी। प्रातः 06.15 बजे 51 ज्योत से मुख्य आरती की जायेगी। सांय 06.20 बजे सांयकालीन आरती की जायेगी। आरती पश्चात् 251 किलो किटी के पेड़ो का प्रसाद वितरण भी भक्तो में किया जायेगा। इस अवसर पर महिलाओं एवं पुरुषों के लिये दर्शन हेतु अलग-अलग व्यवस्था की गयी है। बाबा भक्त श्री गोपाल जी सांखला द्वारा बैंड बाजे का प्रबन्ध भी करवाया गया है।
3/related/default