कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): यहाँ के राजकीय एलबीएस पी.जी. महाविधालय के आई स्टार्ट केंद्र द्वारा आई स्टार्ट दिवस पर स्टार्टअप और रोजगार विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता जितेन्द्र सिंह द्वारा स्टार्टअप को लेकर रोजगार की अनंत संभावनाओं पर व्याख्यान दिया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि आपके पास यदि कोई आईडिया है तो हमें शेयर करें हम आपकी काउंसलिंग करके आपके आईडिया को फलीभूत करेंगे। प्राचार्य डॉ.आर के सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में आई स्टार्ट केंद्र से जुडकऱ अपने सपनों को साकार करें। अध्ययन करते हुये धनार्जन कर सकते हैं। आई स्टार्ट संयोजक डॉ.सत्यवीर सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में इस केंद्र के साथ जुडकऱ यश और धन दोनों का अर्जन कर सकते हैं। महाविद्यालय का यह केंद्र आपके स्टार्टअप को अंतिम रूप में क्रियान्वित करने में पूर्ण सहयोग करेगा। ग्रामीण क्षेत्र की इस महाविद्यालय के लिये सरकार ने हमें यह सौगात दी है जो लोग यह काम आप लाखों रूपये लगाकर करते हैं वह काम आप नि:शुल्क कर सकते हैं। सह संयोजक डॉ.गजराज सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान कम्प्यूटर अनुदेशक सुनील कुमार वर्मा, विधार्थियों समेत अन्य मौजूद रहे।
3/related/default