दिल्ली की जनता आप सरकार से ऊब चुकी है, कांग्रेस का वजूद नहीं, केवल भाजपा विकल्प: चौधरी

AYUSH ANTIMA
By -
0

अजमेर/दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर गुरुवार को पालम व मटियाला विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रमों में अजमेर क्षेत्र से सांसद व केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने भाग लिया। पालम से भाजपा प्रत्याशी कुलदीप सोलंकी और मटियाला से भाजपा प्रत्याशी संदीप सहरावत के नामांकन में चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर तीखा कटाक्ष किया। पालम में आयोजित सभा में चौधरी ने आम आदमी पार्टी सरकार की नीतियों को "झूठे वादों और छलावे की राजनीति" करार दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता आप सरकार के खोखले वादों, भ्रष्टाचार और बदहाल प्रशासन से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है। आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आने के बाद केवल प्रचार और गुमराह करने की राजनीति की है। दिल्ली को अब विकास और सुशासन की जरूरत है, जो केवल भाजपा दे सकती है।

*भाजपा के सुशासन में होगा दिल्ली का विकास*

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भागीरथ चौधरी ने कहा कि कांग्रेस आज दिल्ली की राजनीति में अप्रासंगिक हो चुकी है। उसके पास ना तो नेतृत्व है और ना ही विजन। दिल्ली की जनता ने कांग्रेस की विफलताओं को भुलाया नहीं है और उसे खारिज कर दिया है। मटियाला में संदीप सहरावत के नामांकन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा दिल्ली में एक नई सुबह लेकर आएगी। जनता अब 'आप' की राजनीति से उब चुकी है और कांग्रेस को ठुकरा चुकी है। भाजपा ही एकमात्र विकल्प है, जो दिल्ली को विकास, पारदर्शिता और सुरक्षित भविष्य प्रदान कर सकती है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!