शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए एयरट्री फाउंडेशन ने अभिषेक जैन बिट्टू को किया सम्मानित

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर : मानसरोवर के स्वर्ण पथ स्थित एयरट्री फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह पर्व को मनाते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले संयुक्त अभिभावक संघ राजस्थान के प्रदेश प्रवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक जैन बिट्टू, जो ना केवल जैन समाज के युवा कार्यकर्ता है बल्कि विभिन्न संस्थानों से जुड़कर विभिन्न समस्याओं पर अपनी मुखरवाणी से जनकल्याण में अपना सहयोग देते है को सम्मानित किया गया।
एयरट्री फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनीष शर्मा ने कहा कि अभिषेक जैन बिट्टू पिछले साढ़े वर्षों से प्रदेश में स्कूली शिक्षा को लेकर अभिभावकों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे है, इन्होंने ना केवल शहीद स्मारक पर भरी सर्दी और कोविड काल में 30 नवंबर से 18 दिसंबर 2020 तक 19 दिनों तक अनिश्चित कालीन धरना दिया और 31 जुलाई 2021 को फीस एक्ट 2016 की पालना की मांग को लेकर शिक्षा संकुल पर हुए प्रदर्शन के दौरान जेल तक जाना पड़ा, ऐसे व्यक्ति का सम्मान करना सौभाग्य की बात है। अभिषेक जैन बिट्टू सहित संयुक्त अभिभावक संघ का मिशन है इस देश को एक सामान शिक्षा मिले और शिक्षा संपूर्ण सुधार हो, जिसका हम पूर्ण समर्थन करते है। इस सम्मान समारोह के दौरान एयरट्री फाउंडेशन द्वारा 50 से अधिक शिक्षा, खेलकूद, सांस्कृतिक क्षेत्र में योगदान देने वाले श्रेष्ठियों का भी सम्मान किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!