कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): कस्बे के डाबला रोड़ स्थित श्रीमती पाना देवी मोरीजावाला राजकीय कन्या महाविद्यालय में नवीन शिक्षा नीति 2020 को लेकर 05 दिवसीय कार्यशाला के द्वितीय दिवस गुरूवार को प्राचार्य डॉ.आरपी गुर्जर की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि प्रो.डॉ.आर.के. गुर्जर के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का विधिवत् शुभारम्भ किया गया। मुख्य वक्ता प्रो.अशोक सिंह चौहान ने भारतीय समाज के ऐतिहासिक विकास पर व्याख्यान देते हुये बताया कि नवीन शिक्षा नीति 2020 का उद्देश्य सांस्कृतिक चेतना व सामाजिक पुनर्जागरण है। प्राचार्य डॉ.आर.पी.गुर्जर ने कहा कि नवीन शिक्षा नीति का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा देना है। मुख्य अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो.आर.के.गुर्जर ने बताया कि विगत कुछ वर्षों में शिक्षा प्रणाली में हुये बदलावों को रोजगारपरक बनाने पर भी राष्ट्र का विकास संभव है। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभारी डॉ.जेआर गुर्जर व संचालन प्रो.विमल कुमार यादव ने किया। इस दौरान महाविद्यालय स्टॉफ एवं छात्रायें मौजूद रहे।
3/related/default