कोटपूतली ): निकटवर्ती ग्राम पवाना अहीर में समाजसेवी स्व.बसंताराम खटाना की प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुये पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को रक्तदान को एक अभियान के रूप में लेना चाहिये क्योंकि नियमित रक्तदान ही किसी के जीवन को बचाने में काम आता है। शिविर संयोजक बंटी गुर्जर ने बताया कि इस दौरान जीवनदाता ब्लड बैंक कोटपूतली की टीम ने कुल 67 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इस मौके पर सरूण्ड एसएचओ मौहम्मद इमरान खान, चौकी प्रभारी ओमप्रकाश, सरपंच पूरणमल खटीक, उप सरपंच दिलीप सिंह, युवा नेता अमित मेहत्ता, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अब्दुल सत्तार खान, पोकरमल, रामजीलाल, रामकरण अध्यापक, पंसस राजेश यादव, योगेश जागीरदार, राहुल खटाना, विक्की खटाना, राव रमेश, राव विक्रम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
3/related/default