भांकरोटा जैसे हादसों से दहला कोटपूतली: दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम पनियाला के पास हुआ बड़ा हादसा

AYUSH ANTIMA
By -
0

कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): कस्बे से होकर गुजर रहे दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निकटवर्ती ग्राम पनियाला के पास बालाजी विहार कॉलोनी के सामने बुधवार व गुरूवार की मध्य रात्रि करीब 02.30 बजे एक केमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर को क्रेन की सहायता से सीधा करते वक्त टैंकर में घर्षण की वजह से आग लग गई। जिससे टैंकर जलकर खाक हो गया। जबकि दो क्रेन भी आग की चपेट में आ गई। क्रेन में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग ने टैंकर को पूरी तरह से जलाकर स्वाहा कर दिया। जानकारी के अनुसार दिल्ली से जयपुर जा रहा टैंकर नाले में पलट गया, जिससे उसके ढ़क्कन से केमिकल का रिसाव शुरू हो गया। टैंकर को सीधा करने के लिये क्रेन बुलाई गई लेकिन इसी दौरान टैंकर की जलती पार्किंग लाईट से शॉर्ट सर्किट हो गई और भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि टैंकर के साथ-साथ क्रेन भी जलकर खाक हो गई। हालांकि दूर खड़ी दूसरी क्रेन बच गई। सुरक्षा के मद्देनजर घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी तक यातायात रोक दिया गया। बहरोड़ सदर, बहरोड़ शहर और कोटपूतली में तत्काल प्रभाव से ट्रैफिक को रोका गया। कोटपूतली एएसपी, डीएसपी, सरुण्ड थाना अधिकारी और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। बहरोड़ में बाबा भास्करानंद मंदिर के पास दिल्ली-जयपुर मार्ग पर वाहनों को रोका गया, जिससे करीब 05 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। आग बुझने के बाद एक लेन में यातायात शुरू किया गया। हाईवे पर हुये भांकरोटा जैसे उक्त बड़े हादसे से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव भी फूल गये। सूचना पर पहुंची पनियाला थाना पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर ट्रैफिक को रुकवाया और दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि बेंजीन केमिकल से भरा टैंकर दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहा था। ग्राम पनियाला के पास पहुँचने पर टैंकर चालक को नींद की झपकी आने पर टैंकर अनियंत्रित हो गया एवं हाईवे के किनारे बने नाले पर जा गिरा। इस दौरान टैंकर चालक ने नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर क्रेन की सहायता से टैंकर को सीधा करने का प्रयास किया, लेकिन स्पार्किंग की वजह से टैंकर ने आग पकड़ ली। आग की भयावता इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में आग ने टैंकर व क्रेन को अपनी चपेट में ले लिया। आग से टैंकर धूं धूं कर जल उठा। ऐहतियात के तौर पर पुलिस ने हाईवे पर ट्रैफिक को एक किलोमीटर दूर ही रोक दिया। राजमार्ग पर ग्राम पनियाला व मोरदा में करीब एक किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोक दिया गया। साथ ही घटनास्थल के आसपास रिहायशी मकानों में सो रहे लोगों को जगाकर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिये बोला गया। वहीं घटना स्थल के आसपास एम्बुलेंस भी तैनात कर दी गई। मौके पर बहरोड़, नीमराना, केशवाना व कोटपूतली से पहँुंची आधा दर्जन से अधिक दमकलों की सहायता से करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पानी डालकर काबू पाया गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और ट्रैफिक सुचारू कर दिया गया है। गनीमत यह रही कि टैंकर में सवार ड्राईवर और उसके साथी ने समय रहते वहां से भागकर अपनी जान बचा ली और कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारण हाईवे ब्लॉक हो गया एवं लम्बा जाम भी लग गया। इस दौरान डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक, तहसीलदार रामधन गुर्जर, पनियाला एसएचओ मोहर सिंह, नगर परिषद के कार्मिकों समेत पनियाला थाना पुलिस का जाप्ता मौजूद रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!