पुष्कर/अजमेर: यातायात सतर्कता जन जागरूकता महीने के अंतर्गत पुष्कर पुलिस ने की टेंपो चालकों के साथ बैठक मंगलवार को की गई। उन्होंने कहा कि यात्रियों से अभद्र व्यवहार और ओवरचार्जिंग नहीं करने को लेकर हिदायत दी गई।
बताया जाता है कि नियमों के अंतर्गत ही टेंपो का संचालन किया जाएगा। उन्होंने साइबर अपराधों से बचने की सीख दी।
इस कार्यक्रम में पुष्कर थाना प्रभारी घनश्याम सिंह राठौड़, यातायात प्रभारी वासुदेव, मोतीराम, कॉन्स्टेबल मनरूप विश्नोई,परसराम मौजूद थे ।