जयपुर: गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ‘एट होम’ कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े और मुख्यमंत्री भजन लाल द्वारा कला, साहित्य एवं विभिन्न सेवा क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज सेवा एवं महिलाओं और बच्चों के उत्थान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली जयपुर की डॉ.मनीषा सिंह को राज्यपाल प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। डॉ.मनीषा सिंह ने महिलाओं का सशक्तिकरण, शिक्षा के प्रचार-प्रसार, हमारा युवा-हमारा भविष्य, कला व संस्कृति से युवाओं को जोड़ना और समाज के पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उनके इस कार्य ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाई है। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने सभी पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को शुभकामनाएँ देते हुए उनके योगदान को प्रेरणादायक बताया।
डॉ.मनीषा सिंह ने यह सम्मान पाकर अपनी खुशी व्यक्त की और कहा, “यह सम्मान मुझे और अधिक समर्पण के साथ समाज सेवा करने के लिए प्रेरित करेगा।