जोबनेर: जोबनेर पी.जी. महाविद्यालय एवं श्रीमती कमला देवी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके पश्चात सरस्वती वंदना की गई और विधिवत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नवल किशोर शर्मा ने की। विद्यार्थियों ने लोक संस्कृति पर आधारित थीम के अनुसार शानदार नृत्य और गायन प्रस्तुत किए, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गए। सांस्कृतिक प्रभारी ऋचा महर्षि ने पूरे आयोजन का सफलतापूर्वक संयोजन किया। इस विशेष अवसर पर महाविद्यालय के सचिव राम मोहन शर्मा, प्राचार्य डॉ.पवन कुमार, बृजमोहन शर्मा, शिव भगवान शर्मा, नीलेश शर्मा, बाबूलाल कुमावत, मधु किसान, राजू कुमावत, राधा गौड, तनु सैन, रिमझिम कंवर, रेखा माहेश्वरी, हंसराज जाजोरिया, दीपक पारीक, देवेंद्र राव सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने देशभक्ति की भावना के साथ एकजुटता और संविधान के प्रति सम्मान प्रकट किया।