*गणतंत्र दिवस पर बीएड छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां, प्रतिभागियों का हुआ

AYUSH ANTIMA
By -
0

नारायणपुर: कस्बे के अलवर सड़क मार्ग पर स्थित श्रीमती महादेवी महिला बीएड कॉलेज के ऑडिटोरियम में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अजबपुरा सरपंच प्रियंका नरुका और बिजली विभाग के जेईएन धर्मेंद्र कोली उपस्थित रहे। आयोजनकर्ताओं ने उनका माला पहनाकर, साफा बांधकर और प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। कॉलेज की छात्राध्यापिकाओं ने इस मौके पर देशभक्ति गीतों, राजस्थानी लोकगीतों और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शानदार झलक पेश की। उनकी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अजबपुरा सरपंच प्रियंका नरुका ने अपने संबोधन में कहा कि मैंने भी इसी कॉलेज से पढाई की है। कभी नहीं सोचा था कि एक दिन इसी कॉलेज में मुख्य अतिथि बनकर आऊंगी। यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। मैं आप सभी से कहना चाहती हूं कि मेहनत और लगन से अपने सपनों को साकार करें। कार्यक्रम के दौरान होनहार छात्राओं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लेने वाली प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया। मंच संचालन छात्राध्यापिका प्रिया शर्मा, नीतू स्वामी और कशिश शर्मा ने किया। संस्था के प्राचार्य होशियार सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अतिथियों, आयोजकों और छात्राओं का धन्यवाद करते हुए समारोह का समापन किया। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर राजेंद्र सिंह, बृजमोहन शर्मा, मनीषा खंडेलवाल, देवेंद्र सिंह शेखावत, कृष्ण कालावत, नरेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्राध्यापिकाएं और कर्मचारी मौजूद रहे। इधर उपखंड क्षेत्र में स्थित सरकारी गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों बड़ी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!