नारायणपुर: कस्बे के भगतपुरा मोहल्ले में स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में यादव उत्थान समिति के तत्वाधान में 8वां प्रतिभा सम्मान समारोह 2 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा। समिति अध्यक्ष अर्जुन लाल यादव ने बताया कि इस विशेष अवसर पर राजस्थान यादव महासभा के अध्यक्ष महेंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान यादव समाज के मेधावी विद्यार्थियों, राज्य स्तर पर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और हाल ही में चयनित कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि 10वीं और 12वीं कक्षा में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य समाज के प्रतिभाशाली युवाओं को प्रोत्साहित करना और उनकी उपलब्धियों को पहचान दिलाना है।
3/related/default