जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): नई उड़ान चैरिटेबल ट्रस्ट ने 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। अध्यक्ष दौलत शर्मा ने मुख्य कि मुख्य अतिथि केबीसी कोचिंग सेंटर के संस्थापक तरुण मेठवानी के पिता जी ओर उपाध्यक्ष रुक्मणी आडवाणी जी को माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत और सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि और नई उड़ान टीम ने भारत माता की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित कर झंडारोहण किया गया। बच्चों ने देशभक्ति गाने और नृत्य की प्रस्तुति दी, साथी बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें पुरस्कार भी वितरित किए। केबीसी कोचिंग सेंटर का मानसरोवर में उद्घाटन भी किया गया। इनका उद्देश्य जरूरतमंद और असहाय बच्चे निशुल्क जाकर पढ़ाई कर सकते हैं। मुख्य अतिथि कन्हैया लाल जी के द्वारा बच्चों को लड्डू और नाश्ता भी वितरित किया गया। नई उड़ान के मनोज जैन, कुशाग्र शर्मा, प्रेम यादव, बिंदु राठौर, नीलम सावलानी, शशि बाला, नीतू जैन, सरोज वर्मा, पुष्पा खत्री, अनीता शर्मा, मीनाक्षी सैन, उषा सिंगल, इकरा भाविका, आयुषी आदि मौजूद रहे।
3/related/default