जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): नगर निगम जयपुर (ग्रेटर) के वार्ड 138 में आज 76वें गणतंत्र दिवस का समारोह बापू नगर स्थित बी 207 ए राजेंद्र मार्ग में वार्ड 138 के वासियों के साथ में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राजस्थान यादव युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मदन यादव ने पधारे सभी अतिथि व वार्डवासियों का तहेदिल से स्वागत किया और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर वार्ड 138 के अध्यक्ष अशोक कुमावत, दिनेश कुमावत, आशीष शर्मा, मुकेश गुप्ता, शैलेंद्र कुमावत, दीपक अग्रवाल, राजू यादव, महेंद्र यादव, पवन अग्रवाल, मुकेश साहू, करण मूंदड़ा, धर्म सिंह, राधेश्याम यादव, हनुमान मीणा, कमल गौड़, साहिल मोदी, गणेश नारायण आदि सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे।
जयपुर नगर निगम (ग्रेटर) के वार्ड 138 में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
By -
January 27, 2025
0
Tags: