गोविंदगढ़ /अलवर : राजकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़ में 18 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई प्रथम और द्वितीय के संयुक्त तत्वधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का दूसरा दिन रहा। विशेष शिविर में डॉ.दीपक चांदवानी मुख्य अतिथि रहे। कैंप का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात NSS का थीम सॉन्ग गाया गया। हिमांशु अवस्थी ने मुख्य अतिथि का ओपचारिक परिचय दिया। NSS प्रोग्राम ऑफिसर प्रदीप कुमार महोलिया, सहायक आचार्य और मोनिका, सहायक आचार्य ने माला पहनाकर किया। डॉ.दीपक चंदवानी ने विद्यार्थियों को अच्छे नागरिक होने के प्रतिमान बताए और विद्यार्थियों से रूबरू हुए। स्वयं सेवकों की टीम ने नाश्ता तैयार किया। नाश्ते के बाद बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें एक खेल की गतिविधि के माध्यम से जेंडर सेंसिटिविटी विषय पर बात की गई। तत्पश्चात विभिन्न प्रकार के मनोरंजनीय खेलों का आयोजन मुख्य अतिथि डॉ.दीपक चंदवानी द्वारा किया गया। विद्यार्थियों ने गेम्स में उत्साह से भाग लिया। सीनियर स्वयंसेवकों माही, छवि, वर्षा और मनमीत द्वारा मुख्य अतिथि को एक हैंडमेड बुके भेंट किया गया। डॉ.दीपक चंदवानी ने विद्यार्थियों को अपनी आवाज़ में गाने सुनाए। स्वयंसेवक रेखा सैनी ने भी अपना गाना सुनाया। तत्पश्चात भोजन किया गया और स्वयं सेवकों के सिग्नेचर के साथ कैंप का समापन किया गया। कैंप में कॉलेज के कार्मिक बलविंद्र मीणा, कोमल मीणा, राजेश शर्मा, शूरवीर मीणा, योगेंद्र मेथी आदि उपस्थित रहे।
3/related/default