राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ का प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन का समापन

AYUSH ANTIMA
By -
0



अलवर : राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ का प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन का समापन सत्र पंचशील बुद्ध विहार, सूर्य नगर अलवर में आयोजित किया गया। इसमें संगठन की ओर से चिंतन और मंथन करते हुए 21 सूत्रीय मांग पत्र तैयार किया गया। जिसमें मुख्य रूप से नई शिक्षा नीति 2020 में प्रथम कक्षा में प्रवेश हेतु छात्र-छात्राओं की 6 वर्ष होने की बाध्यता को समाप्त करने, स्थाई स्थानांतरण नीति बनाने, शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त करने, सभी संवर्ग में की जा रही पदोन्नतियों में रोस्टर की पालना सुनिश्चित करने जैसी प्रमुख मांगे शामिल की गई, जिसे माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार एव शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार को प्रेषित किया जाएगा। राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ प्रदेश कार्यकारिणी के निर्वाचन प्रक्रिया में राम चरण वर्मा को निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष, फूलचंद  बेनीवाल को प्रदेश महामंत्री महेंद्र सिंह मसरी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हरकिशन मेघवाल को प्रदेश कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रामचरण वर्मा ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सदैव छात्रहित और शिक्षक हित के लिए निरंतर प्रयास करता रहूंगा। शिक्षक व छात्रों से संबंधित अगर कोई समस्याएं होंगी तो उन्हें माननीय राजस्थान सरकार के स्तर पर समाधान करने की पूरी कोशिश करूंगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.छबील कुमार जिला औषधि नियंत्रक अधिकारी अलवर एवं जिला अध्यक्ष आजाद रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेंद्र कुमार अधीक्षण अभियंता यूआईटी अलवर के द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में लालचंद हटीला प्रदेश संरक्षक, रमेश चंद गांधी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामगढ़, बाबूलाल वर्मा, सुभाष चंद्र वर्मा प्रधानाचार्य नगला बंजीर का, महेंद्र सिंह मसरी प्रदेश उपाध्यक्ष ने अपने विचार व्यक्त किया। जिला अध्यक्ष नवीन भारती ने समापन सत्र में भाग लेने वाले समस्त शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन डॉक्टर बुधराम द्वारा किया गया। समापन सत्र में सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!