गौ माता एवं सनातन विकास बोर्ड की मांग: निर्मल प्रकाश सूरा

AYUSH ANTIMA
By -
0


अलवर : भूपेंद्र यादव केंद्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार को ज्ञापन देकर राजस्थान सरकार द्वारा गौ माता एवं सनातन विकास बोर्ड गठित किये जाने की मांग की गई। अलवर जिले मे किशनगढ़ हो अथवा रामगढ़ गौ तस्करी तथा गौ हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग हमेशा से उठती आ रही है लेकिन विपरीत गौ हत्या होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। कभी मूर्ति खंडित, लव जिहाद, धर्मान्तरण, भूमि जिहाद आदि हिन्दुओ की आस्था को खिलवाड़ बना दिया। निर्मल सूरा प्रदेश संगठन महामंत्री अटल भाजपा सहयोगी मंच राजस्थान ने मंत्री को ज्ञापन मे गौ माता एवं सनातन विकास बोर्ड गठन होने से प्रान्त विकास की और अग्रसर होगा। राजस्थान मे प्रमुख 5 बड़ी गौ शाला खोली जाये। जिससे दुग्ध व्यापार, गोबर गैस एवं अन्य कुटीर उद्योग, विभिन्न धार्मिक स्थानों आदि को सम्मिलित करते हुए, प्रयागराज, काशी, अयोध्या आदि की तरह पर्यटन स्थल बना रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे, साथ ही गौ हत्या पर रोक लगने के स्थान पर गौ पालन अधिक होगा। अलवर के रामगढ़ मे विशाल गौ शाला बने, इसके अलावा नागौर, पाली, अनूपगढ़, जैसलमेर आदि मे गौ शाला के माध्यम से रोजगार मिलेगा तथा पलायन भी रुकेगा। अभी तक जितनी सरकारे आई इस और किसी भी सरकार ने माकूल इंतजामात नहीं किये
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!