कोटपूतली/बानसूर : जन जागृति संस्थान द्वारा ज्योति माॅडर्न स्कूल ढा़कला में स्वामी विवेकानंद जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। वक्ताओं ने राष्ट्रीय युवा दिवस 2025 की थीम राष्ट्र निर्माण के लिए युवा सशक्तिकरण विषय पर अपने विचार रखे और विधार्थियों को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेकर लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तहसीलदार गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि आप जो करना चाहते हैं, वो लक्ष्य निर्धारित करें और लक्ष्य प्राप्ति के लिए दृढ़ संकल्पित होकर मेहनत करें। आपकी सफलता और विफलता आपकी मेहनत पर निर्भर करती हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद कहते थे कि उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो, आप भी इसी को अपने जीवन में उतारकर अपने कैरियर निर्माण की ओर आगे बढ़े और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। उपखंड कार्यालय के वरिष्ठ सहायक राजेश जोशी ने कहा कि जिस कार्य में आपकी रुचि हैं, आप वही काम पूरी शिद्दत से करें। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, संसाधनों के अभाव में भी देश की बहुत सारी प्रतिभाओं ने अपनी मेहनत के दम पर सफलता अर्जित कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दिया है। सामाजिक कार्यकर्ता रामगोपाल यादव ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हम सब उनको सम्मान के साथ याद कर रहें हैं, यह उनके दृढ़ संकल्प, समर्पण, और प्रेरक विचारों का प्रतीक है, जो आज भी हमे नई उर्जा प्रदान करता हैं। वहीं एडवोकेट नवीन कुमार यादव ने भारतीय संस्कृति को दुनिया भर में पहुंचाने में स्वामी विवेकानंद की भूमिका पर अपनी बात रखी। इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संस्था निदेशक गिर्राज प्रसाद जांगीड़ ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। जन जागृति संस्थान अध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के 100 विधार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पीटीआई भागीरथ यादव, रामनिवास मेघवाल, कश्मीर सहित जन जागृति संस्थान की टीम व विधार्थी मौजूद रहे।
वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों व सिद्धांतों पर डाला प्रकाश
By -
January 12, 2025
0
Tags: