कोटपूतली : कोटपूतली-बहरोड़ जिले के ग्राम भैंसलाना निवासी रसायन विज्ञान के शोधार्थी छात्र केतुल कुमावत ने अपनी उपलब्धि से जिले का नाम देश भर में रोशन किया है। केतुल वर्तमान में जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविधालय से रसायन विज्ञान में पीएचडी के शोधार्थी छात्र है। उन्हें दा इण्डियन केमिकल सोसाईटी के 61 वें वार्षिक सम्मेलन में उनकी Oxidation of Aromatic Aldehydes by 2-Picolinium Chlorochromate Transition Metal Complex शीर्षक से मौखिक प्रस्तुति पर उनके उत्कृष्ठ शोध कार्य के लिये प्रो.अनीमेश चक्रवर्ती यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। राजधानी जयपुर के जेईसीआरसी विश्वविधालय के स्कूल ऑफ साइंस के रसायन विज्ञान विभाग में आयोजित हुये 61वें वार्षिक सम्मेलन (Annual Convention) ऑफ द इंडियन केमिकल सोसाइटी और इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन इमर्जिंग ट्रेंड्स इन केमिस्ट्री टू रेवोल्यूशनाइज इंडियन केमिकल इंडस्ट्रीज फॉर विकसित भारत@2047 के दौरान इंडियन केमिकल सोसाइटी अध्यक्ष प्रो.जीडी यादव, जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी अध्यक्ष प्रो.विक्टर गंभीर, इंडियन केमिकल सोसाइटी सचिव प्रो.सुदीप कुमार दास, जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी आयोजन संयोजक प्रो.संजय के. शर्मा आदि के द्वारा उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया। भैंसलाना के सामाजिक कार्यकर्ता धर्मसिंह शेखावत ने बताया कि केतुल की उपलब्धि से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मिठाईयां वितरित कर उनके परिजनों को बधाई दी।
*सम्मान और शोध की मान्यता*
उनका शोध कार्य सुगंधित ऐल्डिहाइड्स के ऑक्सीकरण के लिए एक पर्यावरण-अनुकूल और प्रभावी ट्रांजिशन मेटल कॉम्प्लेक्स विधि विकसित करने पर केंद्रित है, जो भारतीय रसायन उद्योग में नई संभावनाओं का मार्ग प्रशस्त करता है। केतुल ने अपनी सफलता को अपने मार्गदर्शकों डॉ.ओमप्रकाश, डॉ.प्रदीप शर्मा, डॉ.प्रवीण कुमार, टिंकू प्रजापति को समर्पित करते हुये कहा कि शिक्षकों की प्रेरणा व समर्थन के बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी। उन्होंने कहा कि मैं अपनी जन्मभूमि भैंसलाना व कर्मभूमि बडनग़र के लोगों को विशेष धन्यवाद देना चाहता हूँ, जिन्होंने हमेशा मुझे प्रेरणा और सहयोग दिया। केतुल कुमावत ने कहा कि यह पुरस्कार मेरे शोध और मेहनत की मान्यता है। मैं इस उपलब्धि को और अधिक मेहनत के साथ विज्ञान और समाज के कल्याण के लिए समर्पित करूंगा।
*शैक्षणिक और शोध उपलब्धियाँ*
केतुल कुमावत वर्तमान में जेएनवी यूनिवर्सिटी, जोधपुर के रसायन विभाग से पीएचडी शोधार्थी हैं। उन्होंने अपनी शैक्षणिक यात्रा में कई उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। उन्होंने INSPIRE स्कॉलर अवॉर्ड (2014), GATE (2020), CGSET (2020), CSIR NET JRF (2021), CSIR NET SRF (2023) आदि उपलब्धियां हासिल की है।