लोहार्गल : दूजोद ग्राम रघुनाथ जी का बड़ा मंदिर में सूर्य सप्तमी महोत्सव का लोहार्गल धाम का पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्रीमद् जगतगुरु लोहारगल पीठाधीश्वर महंत स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के सानिध्य में पोस्टर विमोचन किया गया। जिसमें उपस्थित रघुनाथ जी बड़ा मंदिर के महंत महावीर दास जी महाराज, मूलचंद प्रधान, ओमप्रकाश बिजानिया, सुभाष भामू, विक्रम सिंह, पुखराज सिंह, कितूर सिंह, राकेश तिवारी, राजेश मील, बच्चन मील आदि उपस्थित रहे। इस आयोजन में लोहार्गल पीठाधीश्वर महाराज ने सभी को सूर्य सप्तमी महोत्सव में आने का आह्वान किया, वही दूजोद रघुनाथ जी के मंदिर के महंत महावीर दास जी महाराज ने सभी ग्रामवासियों को सूचना देते हुए बताया कि सुबह 9 बजे 4 तारीख को रघुनाथ जी बड़ा मंदिर से बसो के द्वारा लोहार्गल सूर्य सप्तमी महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में सभी भक्तजन पधारेंगे।
3/related/default