झुंझुनू : लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंदिर के 33वें वार्षिक उत्सव के शुभ अवसर पर शिव महापुराण कथा यज्ञ का आयोजन 31 जनवरी से 7 फरवरी तक मंदिर परिसर के सामने श्री चौथमल जी गोयनका नोहरा में किया जा रहा है। शिव महापुराण कथा यज्ञ में प्रथम दिवस पर व्यास पीठ से विश्वविख्यात श्रद्धेय बाल व्यास श्री श्रीकांत जी शर्मा ने अपने कोकिल कंठ से गणेश पूजन के साथ मधुर संगीतमय कीर्तन तथा सरल हिंदी भाषा में रोचक एवं ज्ञान राग दृष्टांत सहित कथा का रसपान श्रोता भक्तों को करवाया। इससे पूर्व भागवत ग्रंथ का पूजन मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों एवं अग्रवाल परिवार द्वारा विद्वान पंडितों के आचार्यत्व में किया गया तत्पश्चात मंदिर परिसर से भागवत आचार्य बाल व्यास श्री श्रीकांत जी शर्मा के सानिध्य में शिव महापुराण पोथी को सभी भक्तजनों ने अपने मस्तक पर धारण कर कथा स्थल चौथमल जी गोयनका तक गए इस अवसर पर महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा में महिलाओं एवं भक्तों ने नाच कर गाकर किया खुशी का इजहार।
श्रद्धालुओं से खचाखच भरे विशाल टेंट में शिव महापुराण कथा के पहले दिन श्रद्धालुओं को कथा का श्रवण करा रहे श्रीकांत जी शर्मा ने कहा कि व्यक्ति का पूरा जीवन यह जानने में लग जाता है कि उसका जन्म क्यों हुआ ? हकीकत यह है कि हमारा जन्म अपने पूर्व जन्म के प्रतिफल को पाने और भगवान का भजन करने के लिए हुआ है। यदि हमने पूर्व जन्म में अच्छे कर्म किए होंगे तो इस जन्म में प्रतिफल के रूप में हमें आनंद की प्राप्ति होगी। पंडित शर्मा ने कथा सुनाते हुये कहा कि अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें, अगर हम घर में बनाएंगे अनुशासन तो पैदा नहीं होंगे दुशासन। अपने बच्चों को हर हाल में संस्कारित बनाइए। उन्होंने कहा है कि भगवान शिव जी पर एक लोटा जल चढ़ा देने मात्र से ही हमारी सभी इच्छाएं और बड़ी कामनाएं पूर्ण हो जाती है। इसके लिए आवश्यक है कि जब हम जल चढ़ाएं निष्कपट भाव से चढ़ाएं।
कथा का समय 1 बजे से सायंकाल 5 बजे तक का रखा गया है। कथा स्थल को सुंदर वाटर प्रूफ टेंट बनाकर सजाया गया। कथा श्रवण हेतु महिलाओं एवं पुरुषों की बैठने के लिए अलग-अलग सुन्दर व्यवस्था सराहनीय रही। इस अवसर पर लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं ट्रस्टी इंद्र कुमार मोदी दिल्ली, सुरेश चंद्र पंसारी, कृपा शंकर मोदी मुंबई, ओमप्रकाश तुलस्यान चेन्नई, राजकुमार अग्रवाल जयपुर, राधेश्याम ढंढारिया जयपुर, अनिल टेकड़ीवाल एवं दिनेश गुप्ता दिल्ली, परमेश्वर हलवाई, रमाकांत एवं प्रदीप जालान सूरत, जयपुर से प्रमोद अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, पूनम ढंढारिया, संजय अग्रवाल, मुंबई से गोपी राम मोदी, संत कुमार मोदी, सूरत से विमल ढंढारिया, सुशील तुलस्यान हैदराबाद, चेन्नई से महावीर प्रसाद गुप्ता एवं गजेंद्र मोदी, अशोक अग्रवाल नीमकाथाना, स्थानीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीकांत पंसारी, कैलाश अग्रवाल, रुपेश तुलस्यान, अंजनी जालान, गोविन्द जालान, हितेश केजरीवाल, राकेश तुलस्यान, डॉ.डीएन तुलस्यान, नवीन जालान, सीमांत तुलस्यान, कालूराम तुलस्यान, इंद्रचंद तुलस्यान, परमेश्वर जालान, श्री गोपाल हलवाई, ताराचंद गुप्ता भौडकीवाला, प्रमोद खंडेलिया, श्रवण केजडीवाल, सीए पवन केडिया, सम्पत चुडैलावाला, शिवचरण हलवाई, नितिन नारनोली, निर्मल शाह, अनुप गाडिया, पंडाल एवं स्टेज डेकोरेटर आशीष श्रीमोहन तुलस्यान, टेंट वाले रामावतार जांगिड़, कैलाश चंद्र सिंघानिया, रघुनाथ पौद्दार, विनोद सिंघानिया, दिनेश अग्रवाल, पवन गाड़िया, अनिल गुप्ता, अर्जुन वर्मा, शरद शर्मा, भरत कुमार तुलस्यान, दिनेश ढढांरिया, राकेश तुलस्यान, श्री गोपाल हलवाई, अशोक बी.तुलस्यान, पवन केजडीवाल, उमाशंकर मंहमिया, पवन पुजारी, विनोद पुरोहित सहित अन्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 1 फरवरी, शनिवार को कथा में शिव महिमा एवं शिव प्राकट्य महोत्सव का वाचन महाराज श्री करेंगे।