झुंझुनू : जयपुर में जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी के विधायक आवास पर राजस्थान पीएचईडी तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष संतोष कुमार विजय के नेतृत्व में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कर्मचारी डायरी 2025 का जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी के द्वारा विमोचन किया गया। यह महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के द्वारा अनुमोदित किया गया है। इसमें तमाम मंत्रियों एवं उच्चाधिकारियों के मोबाइल नंबर एवं गणमान्यों के संदेश शामिल हैं। इस मौके पर मंत्री ने कर्मचारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान सहायक पम्प चालक संघ के प्रदेशाध्यक्ष रवि चौधरी एवं प्रदेश महामंत्री अनूप सिंह पिलानी झुंझुनूं, गुरदयाल मौजूद रहे और कर्मचारियों के पदनाम आदेश पालना करवाने एवं पदनाम अनुसार वेतनमान दिलाने को कहा, इस पर मंत्री ने हर संभव वेतन बढ़ोतरी के लिए बोला।
3/related/default