कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): निकटवर्ती ग्राम रघुनाथपुरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत कराने की मांग को लेकर अग्रवाल सेवा समिति रघुनाथपुरा के अध्यक्ष एड.दिनेश कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के नाम सीएमएचओ डॉ.आशीष सिंह शेखावत को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा है कि पीएचसी रघुनाथपुरा एनएच 48 पर सन् 1962 से संचालित है, जिसकी ओपीडी लगभग 150 से 200 है, जिससे करीब 20 गांव व आसपास की ढ़ाणियां लगती हैं। एनएच 48 होने के कारण आये दिन दुर्घटनायें होती रहती हैं। ईलाज के अभाव में मरीजों की जान चली जाती है, ईलाज के लिये कोटपूतली व पावटा जाना पड़ता है, जिसमें समय व घन की बर्बादी होती है। आसपास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है। पीएचसी रघुनाथपुरा को सीएचसी में क्रमोन्नत किया जाता है तो आमजन को बेहद लाभ मिलेगा।
3/related/default