जयपुर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री अग्रसेन शिक्षण समिति के तत्वाधान में विश्वकर्मा एरिया में स्थित लुई ब्रेल दृष्टिहीन विकास संस्थान में झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति के महामंत्री स्वतंत्र मित्तल एवं संयोजक महेंद्र बैराठी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि समिति अध्यक्ष एडवोकेट ओपी गुप्ता एवं स्कूल के संरक्षक एमपी गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण किया। समिति के वाइस प्रेसिडेंट योगेन्द्र गुप्ता ने बताया कि संरक्षक मुरारी लाल अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष विट्ठल दास अग्रवाल ने संस्था के सचिव ओम प्रकाश अग्रवाल का सम्मान किया। समिति की ओर से संस्थान का एवं मेधावी छात्रों साहिल गुर्जर व सौरभ सेन का भी सम्मान किया गया। दृष्टिहीन बालकों ने बहुत ही जोशीले अंदाज में देश भक्ति गीतों एवं सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। समिति की ओर से बच्चों को भोजन कराया गया एवं आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में सुमन गर्ग, रामावतार गोयल, अशोक अग्रवाल, मुकेश बंसल, अंकुर मित्तल, श्याम सुंदर गर्ग, बसंत जलेवा, विनोद गुप्ता, विजय अग्रवाल, मोहनलाल गुप्ता एवं दिनेश गुप्ता मौजूद रहे। मातृशक्ति की ओर से विमलेश गुप्ता, सरोज मित्तल, मोनिका बैराठी एवं संतोष गुप्ता ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
3/related/default