जयपुर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुर्जर की थड़ी स्थित जेडिए पार्क में रविवार को समाजसेवी रणजीत पंचौली के 35वें जन्मदिवस पर तुलसी ब्लड बैंक के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। समाजसेवी रणजीत पंचौली ने बताया कि शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर 187 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईपीएस लोकेश सोनवाल व विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ पत्रकार दिलीप चौधरी रहे। मुख्य अतिथि आईपीएस लोकेश सोनवाल ने बताया कि जीवन का सबसे बडा दान रक्तदान है। युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर रक्तदान करना चाहिए। कार्यक्रम में भाग लेने वाले रक्तदाताओं को प्रशस्ती प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कन्हैया लाल बागड़ा, सिविल लाइन युवा मोर्चा के अध्यक्ष धीरज पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष दिनेश यादव, विवेक गोयल, भाजपा नेता चरण सिंह, दिनेश शर्मा, नीतेश शर्मा, महेन्द्र यादव, राकेश चौधरी, विष्णु शर्मा, कन्हैया लाल शर्मा, लोकेश बागड़ा, बुद्धि शर्मा आदि मौजुद रहे।
3/related/default