विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली ): निकटवर्ती ग्राम पवाना अहीर व रामसिंहपुरा के ग्रामीणों ने मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शुक्लावास के नेतृत्व में उपखण्ड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर एसडीएम के नाम तहसीलदार रामधन गुर्जर को ज्ञापन सौंपा। सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शुक्लावास ने बताया कि ग्राम पवाना अहीर में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास संचालित है। वहीं सीनियर सैकण्डरी स्कूल व सघन आबादी क्षेत्र है। जहां खनन पट्टा 05/03, 214/03, 210/03 व 294/05 संचालित है। इन सभी खनन पट्टों में ब्लास्टिंग व हैवी मशीनरी से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। रात्रि में खनन कार्य किया जा रहा है जिससे परेशानियां दोगुनी बढ़ जाती है। माईनिंग विभाग के अधिकारी सुनवाई नहीं करते हैं। मकानों में दरारें पड़ गई है, ब्लास्टिंग के धमाकों से ग्रामीणों का जीवन खतरे में पड़ गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सुनवाई नहीं हुई तो शीघ्र ही जिला कलेक्टर कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा। वहीं ग्राम रामसिंहपुरा की महिलाओं ने बताया कि उन्हें वर्ष 2023-2024 का नरेगा का भुगतान नहीं किया जा रहा है। बहुत दिनों से अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। एसडीएम बृजेश चौधरी ने नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट से बात कर शीघ्र ही भुगतान कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद महिलाओं ने धरना स्थगित किया। इस दौरान रोहिताश यादव, ग्यारसी लाल, यादराम, नंदाराम, सुभाष जांगिड़, संदीप आर्य, लोकेश, कैलाश जाट समेत अनेक ग्रामीण व महिलायें मौजूद रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!