कोटपूतली ): भाजपा संगठन चुनाव के क्रम में जयपुर देहात उत्तर के जिला निर्वाचन अधिकारी बलवीर विश्नोई द्वारा मण्डल अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। इसी क्रम में ग्राम गोरधनपुरा से राजवीर यादव को कोटपूतली पूरब मण्डल एवं ग्राम कल्याणपुरा कलां निवासी दाताराम शर्मा को पश्चिम मण्डल का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसी प्रकार पूरब मण्डल से ग्राम टापरी निवासी पूर्व सरपंच जयराम सिंह गुर्जर को मण्डल प्रतिनिधि एवं पश्चिम मण्डल से बनवारी लाल सैनी को मण्डल प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।
3/related/default