खैरथल: आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीद हेमू कालाणी के 83वें बलिदान दिवस पर मंगलवार को भारतीय सिंधु सभा, पूज्य सिन्धी पंचायत एवं शहीद हेमू कालाणी चौक व्यापार संघ के संयुक्त तत्वावधान में शहर के किशनगढ़बास रोड स्थित अमर शहीद हेमू कालाणी चौक पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल अध्यक्ष मुखी मनोहर लाल रोघा, पूज्य सिन्धी पंचायत के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा, भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश मंत्री गिरधारी लाल ज्ञानानी, आरएसएस के सह नगर कार्यवाहक पूरण मंगलानी, राजकुमार मंगलानी, कर्मचंद लखवानी, रमाकांत गुप्ता, संभाग प्रभारी प्रताप कटहरा व हेमु कालाणी चौक व्यापार संघ अध्यक्ष नितिन किशनानी, रोचिराम मानवानी आदि ने शहीद के जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन प्रदेश मंत्री राजकुमार दादवानी ने किया। इस अवसर पर भासिस अध्यक्ष नत्थूमल रामलानी, सचिव विजय बच्चानी, दिनेश माखीजा, पार्षद मोहनलाल पोपटानी, आरएसएस के मुकेश गुप्ता, गोविंद गुप्ता, हरीश रामानी, राजा मंगलानी, सचिव इंद्र माखीजा, किशोर पोपटानी, श्याम लाल मंघनानी, लक्ष्मण भूरानी, बबलू किशनानी, हरीश भगतनी, मुरलीधर तीर्थानी, तुलसीदास भूरानी, कन्हैया लाल असरानी, शिशुपाल रेलवानी, बाबूलाल गोरवानी, योगेश केवलारमानी, अजित मंगलानी, ताराचंद आसवानी, मोनिका मदान आदि ने शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। भासिस के संभाग प्रभारी प्रताप सिंह कटहरा ने बताया कि इससे पूर्व सांय 5 बजे झूलेलाल मंदिर में अमर शहीद हेमू कालाणी के जीवन चरित्र पर व्याख्यान और रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
अमर शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की
By -
January 21, 2025
0
Tags: