कोटपूतली कस्बे में एक शिक्षिका को काले रंग की अज्ञात थार गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मौहल्ला सराय निवासी गोपाल पुत्र मदन लाल सोनी ने दर्ज करवाया कि उसकी भतीजी भारती लक्ष्मी नगर में एक निजी स्कूल में शिक्षिका है। सोमवार 20 जनवरी की सुबह करीब 8.50 बजे वह अपनी भतीजी को बाईक पर बैठाकर स्कूल छोडऩे जा रहा था। तभी राजमार्ग की सर्विस लेन पर बस स्टैण्ड चौकी के पास सहरावत अस्पताल गली के पास पहुंचने पर अलवर नम्बर की काले रंग की थार गाड़ी ने लापरवाहीपूर्वक तेज गति से वाहन चलाते हुये बाईक के पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाईक पर पीछे बैठी प्रार्थी की भतीजी भारती गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे पैर में फ्रैक्चर समेत कई गंभीर चोटें आई है एवं पीडिता का कस्बे के आरोग्य अस्पताल में ईलाज चल रहा है। घटना के बाद थार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
काले रंग की अज्ञात थार गाड़ी की टक्कर से शिक्षिका घायल, मामला दर्ज
By -
January 21, 2025
0
Tags: