कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): कस्बे के डाबला रोड़ स्थित पाना देवी राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों ईकाईयों के तत्वाधान में भारत सरकार की सेबी संस्था के सौजन्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य प्रो.आर.पी. गुर्जर के निर्देशानुसार डॉ.जे आर गुर्जर के संयोजन में हुआ। जिसमें पीपीटी के माध्यम से सेबी प्रतिनिधि अरुण कुमार पूनियां ने छात्राओं को बचत के प्रति आदत विकसित करने, निवेश करने व विभिन्न प्रकार के फ्रॉड से बचने के प्रति जागरूक किया। पूनियां ने बताया कि बिना वेरीफाई ऐप डाउनलोड नहीं करें और ना ही किसी को अपना आधार व ओटीपी दें। निवेश के लिये उचित व सही मार्गदर्शन के लिये व्हाट्सएप या सोशल मीडिया पर निर्भर ना रहें। सेबी की वेबसाईट से विश्वसनीय जानकारी ली जा सकती है। कार्यवाहक प्राचार्य प्रो.भावना चौधरी व कार्यक्रम अधिकारी प्रो.प्रतिभा पोसवाल, प्रो.प्रिया खंगरावत ने भी छात्राओं को संबोधित किया। इसमें 100 छात्राओं को दो सत्रों में प्रशिक्षित किया गया। साथ ही नई किरण नई आशा नशा मुक्ति कार्यशाला भी आयोजित हुई। जिसमें प्रो.विमल कुमार यादव ने छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत करवाया। कार्यशाला में राष्ट्रीय सेवा योजना की 30 स्वयंसेविकाओं को प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम संयोजक व राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ.जे आर गुर्जर ने छात्राओं को वित्तीय प्रबंधन में आदतों और मस्तिष्क के प्रशिक्षण की भूमिका पर व्याख्यान दिया। प्रो.गुर्जर ने छात्राओं को भविष्य की चुनौतियों से अवगत करवाते हुये अपने अनुभव साझा किये। संचालन प्रो.विमल कुमार यादव ने किया। इससे पूर्व प्रो.विशंभर दयाल, कमलेश यादव व प्रो.मनोज कुमार ने सेबी प्रतिनिधि का स्वागत किया तथा उदयवीर तोषावर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान प्रो.चंद्रप्रभा, प्रो.चंचल कुमारी सहित छात्रायें मौजूद रही।
3/related/default