कोटपूतली): यहाँ के नागाजी की गौर स्थित शहरी पीएचसी पर नोडल अधिकारी बीसीएमओ डॉ.पूरण चंद गुर्जर के नेतृत्व में मंगलवार को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। बीसीएमओ ने शिविर का निरीक्षण कर आमजन को केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में 1658 जनसहभागियों की उपस्थिति एवं 508 मरीजों की ओपीडी रही। बीपीएम विजय तिवाड़ी ने बताया कि शिविर में मरीजों को विशेष विशेषज्ञों द्वारा दन्त रोग, नेत्र रोग, मेडिसन आदि सेवायें दी गई। वहीं गर्भवती महिलाओं की जांच, बच्चों का टीकाकरण, असंक्रामक रोग यथा डायबिटीज, हाईपरटेंशन, कॉमन कैंसर, टीबी, अंधता रोगी की स्क्रीनिंग, ईसीजी सहित 37 प्रकार की नि:शुल्क जांच कर उपचार किया गया। आमजन की आभा आई.डी.एवं बकाया ई-केवाईसी की गई। आरबीएसके टीम द्वारा छात्र-छात्राओं की स्क्रीनिंग कर उपचार किया गया, जिनका निरन्तर फॉलोअप किया जावेगा। बीसीएमओ ने शिविर के सफल आयोजन के लिये प्रभारी डॉ.मानवेन्द्र यादव, डॉ.पूजा मीना, यामिनी त्रहान, एसएनओ लालचन्द यादव एवं चिकित्सालय स्टॉफ को धन्यवाद् दिया। आगामी 22 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दांतिल में शिविर का आयोजन किया जायेगा।
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन: 508 मरीज लाभान्वित
By -
January 21, 2025
0
Tags: