राष्ट्रीय सेवा योजना का द्वितीय एकदिवसीय शिविर आयोजित

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली ): यहाँ के राजकीय एलबीएस पी.जी. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में चारों ईकाईयों का द्वितीय एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर की मुख्य थीम 33वाँ राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह जनवरी 2025 के अनुसार 'सडक़ सुरक्षा' रखी गई। शिविर का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना गीत का गायन किया गया। प्राचार्य प्रो.आर.के. सिंह ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से स्वयंसेवकों द्वारा अब तक किये कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने स्वयंसेवकों को सडक़ सुरक्षा के नियमों का स्वयं पालने करने एवं अपने आसपास के लोगों को उनकी जानकारी देने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें एक्सीडेंट के समय मानवता का परिचय देते हुये मदद के लिये आगे आना चाहिये ना कि वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना चाहिये। मुख्य अतिथि यातायात निरीक्षक महेंद्र कुमार ने स्वयंसेवकों को ट्रिपल ए-ऑलवेज अवॉइड एक्सीडेंट से परिचित कराया। उन्होंने वेबसाईट के माध्यम से अपने लाईसेंस के लिये एप्लाई करने की प्रक्रिया बताई और लाइसेंस की अनिवार्यता, महत्व एवं उल्लंघन पर होने वाले नुकसानों व सजा के प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। साथ ही सडक़ सुरक्षा से सम्बंधित सामान्य नियमों वं सावधानियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने सभी को यातायात सुरक्षा की शपथ दिलवाई। कम्युनिटी फॉर सेफर रोड्स एनजीओ की यातायात सुरक्षा एक्सपर्ट निशा बग्गा ने स्वयंसेवकों के समक्ष विभिन्न कंडीशन प्रस्तुत की एवं उनसे वार्तालाप किया। उन्होंने एक्सीडेंट के दौरान सीन सेफ्टी एवं गोल्डन ऑवर में की जाने वाली मदद में रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। उन्होंने गुड समेरिटन लॉ के प्रावधानों से सम्बंधित जानकारी दी। उन्होंने स्वयंसेवकों को सीपीआर देने की ट्रेनिंग दी। संचालन कार्यक्रम अधिकारी प्रो.संदीप कुमार आर्य ने किया। प्रो.जितेंद्र कुमार यादव ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रो.सज्जन सिंह यादव, प्रो.शुभलता यादव एवं प्रो.अशोक सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के चरक उद्यान, विज्ञान कला भवन के मध्य स्थित भूखंड एवं खेल के मैदान की साफ-सफाई की। खेल के मैदान से खरपतवार उखाडऩे एवं प्लास्टिक कचरा उठाकर यथास्थान निस्तारण किया। सभी स्वयंसेवकों ने शिविर की गतिविधियों एवं कार्यों में बढ़-चढकऱ उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!