कोटपूतली : प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ के दौरान दु:खद हादसे में मारे गये 30 श्रद्धालूओं को गुरूवार को समाजसेवी रतनलाल शर्मा के नेतृत्व में ग्राम सांगटेड़ा में श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही ईश्वर से उनके परिवारजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई। शर्मा ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू सनातन महाकुंभ है। जहांँ पर दुनिया की सबसे प्राचीन संस्कृति धर्म का स्वरूप देखने को मिलता है। जहां पर दिव्य अलौकिक अदृश्य शक्तियां भी स्नान करने के लिए इस महाकुंभ में आती है। जहां पर गंगा जमुना सरस्वती नदियां मिलती है, यह संगम स्थल हिंदुओं के लिए बहुत पवित्र स्थल है। इस दौरान बाबूलाल चौधरी, प्रताप चौधरी, रामानंद, मुकेश, राजेंद्र, दिनेश, राजाराम, सरोज, गीता समेत अन्य मौजूद रहे।
प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ के दौरान दु:खद हादसे में मारे गये श्रद्धालूओं को दी श्रद्धांजलि
By -
January 30, 2025
0
Tags: