कोटपूतली : श्रीमती किस्तुरी देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में श्रीमती किस्तुरी देवी की 06वीं पुण्यतिथि पर मिश्री देवी आई हॉस्पिटल बहरोड़ के सहयोग से विगत 26 जनवरी को आयोजित हुये आँखों के विशाल नि:शुल्क चिकित्सा एवं लैस प्रत्यारोपण शिविर में चिन्हित मरीजों को नि:शुल्क ऑपरेशन के लिये 29 जनवरी को 101 व 30 जनवरी को 92 मरीजों को मित्तल स्माईल केयर ड़ाबला रोड़ से बस द्वारा बहरोड़ ले जाया गया, जिन्हें ऑपरेशन के पश्चात वापस यही छोड़ा गया। यह जानकारी भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शशि मित्तल ने दी।
3/related/default